ब्रेकिंग न्यूज़

Delhi Airport : दिल्ली एयरपोर्ट से नहीं उड़ी फ्लाइट, यात्री करते रहे लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री के हेलीकाप्टर को लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति, करना पड़ा लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह? Bihar accident news : बिहार में दो दर्दनाक हादसे: चुनावी ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक और दो युवकों की मौत, मातम का माहौल Bihar News: बिहार में वोट डालकर लौट रहे परिवार पर हमला, भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को भी पीटा Bihar Election 2025: चिराग ने तेजस्वी के खिलाफ खोल दिया बड़ा मोर्चा, कहा - "NDA की सरकार बनता देख डर गए महागठबंधन के नेता, अब करने लगे यह काम" Bhojpur police clash : भोजपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत, पथराव में आधा दर्जन पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त Bihar Election 2025: बूथ पर पहुंची महिलाएं तो गदगद हुए नीतीश, सोशल मीडिया पर कर दी बड़ी अपील; अब क्या करेंगे तेजस्वी Bihar News: चाय बनाते समय सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, कई दुकानें जलकर खाक; धमाकों से दहला पूरा इलाका Bihar police investigation : पति ने पत्नी की हत्या कर खुद लगाई फांसी, भोजपुर के फरहंगपुर गांव में दहला देने वाली वारदात Bihar Election 2025: नीतीश कुमार आज सिकटा में करेंगे चुनावी सभा, NDA प्रत्याशी के समर्थन में भरेंगे दम

बड़ी खबर : बिहार में नहीं लगेगा लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का बड़ा बयान

1st Bihar Published by: Updated Wed, 31 Mar 2021 01:39:45 PM IST

बड़ी खबर : बिहार में नहीं लगेगा लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का बड़ा बयान

- फ़ोटो

PATNA : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फ़ैल रही है. होली के कारण बिहार में भी इन दिनों पॉजिटव मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. राज्य के अंदर कोरोना संक्रमण की रफ़्तार तेज हो गई है. बिहार सरकार की ओर से तमाम उपाए किये जा रहे हैं और लोगों से बी एहतियात बरतने की बार-बार अपील की जा रही है. इसी बीच बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक बड़ा बयान दिया है. मंगल पांडेय ने कहा है कि फिलहाल बिहार में लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा. आपको बता दें कि देश के कई शहरों में नाईट कर्फ्यू और आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया गया है. 


बुधवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह सचेत है. सरकार सतर्क होकर काम कर रही है. कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई गई है. रोज तक़रीबन 60 से 70 हजार टेस्ट किये जा रहे हैं. देश के दूसरे राज्यों में जिस तरीके से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है, उसकी तुलना बिहार में स्थिति ठीक है. राज्य में लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा. बिहार में फिलहाल 1500 के आसपास एक्टिव केस हैं. किसी-किसी जिले में बहुत कम एक्टिव केस हैं. लिहाजा लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू जैसे हालत अभी नहीं बने हैं. 


गौरतलब हो कि राजधानी पटना समेत राज्य के कई शहरों में होली के अवसर पर बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा है. पिछले दो हफ़्तों में मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. बिहार में अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर डराने वाला हो गया है. पटना में लगातार यह आंकड़ा सौ के पार पहुंच रहा है. आपको बता दें कि रविवार को 129 और सोमवार को 106संक्रमित मिले हैं, जिसके कारण विशेषज्ञों का मानना है कि होली की छुट्टी के बाद जब जांच बढ़ेगी तब संख्या फिर बढ़ सकती है.


उधर दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी मंगलवार को जिले के स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने प्रधान सचिव के समक्ष इस समस्या को उठाया.सारण के सिविल सर्जन ने सऊदी अरब से आए एक व्यक्ति के नाम का उल्लेख करते हुए बताया कि उसने अकेले 17-18 लोगों को संक्रमित कर दिया है.अगर उसकी जांच एयरपोर्ट पर होती तो गांव में इस प्रकार का संक्रमण नहीं फैलता.


बता दें कि राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1487 हो गई है. दस दिन पहले 19 मार्च को कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 436 थी. दस दिनों में राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों में 1051 की बढ़ोतरी हो गयी. इस दौरान नये कोरोना संक्रमितों की लगातार पहचान होने से कोरोना संक्रमण के दायरे में विस्तार हुआ है. बिहार में पिछले 24 घंटे में 29224 सैंपल की जांच हुई है. बिहार में संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 98.86 फ़ीसदी है जबकि राष्ट्रीय औसत 94.18 प्रतिशत है.