ईद से पहले राज्यकर्मियों को मिलेगा वेतन, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

ईद से पहले राज्यकर्मियों को मिलेगा वेतन, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

PATNA : कोरोना संकट से जूझ रही नीतीश सरकार ने ईद के त्योहार को देखते हुए राज्यकर्मियों को मई महीने का वेतन 20 मई से जारी करने का फैसला किया है. राज्य के सभी कर्मियों और पदाधिकारियों को ईद के पहले वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. भले ही सरकार खजाना खाली होने का रोना रो रही हो, लेकिन ईद के मौके पर वह सरकारी कर्मचारियों और पदाधिकारियों को उदास नहीं देखना चाहती है.


बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने सरकार के इस फैसले के बारे में जानकारी दी है. सुशील मोदी ने कहा है कि सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों को मई महीने का वेतन 20 मई से देने का सिलसिला शुरू कर दिया जायेगा. ईद के पहले सबको वेतन भुगतान हो जायेगा. इसके लिए वेतन संबंधी विपत्र 20 मई से एक हजारों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जा चुका है. सभी कोटेदारों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है कि उसी दिन वेतन संबंधी विपत्र को पारित कर निर्णय ले लें.


यह पहला मौका नहीं है, जब सरकार ने त्यौहार को देखते हुए वेतन भुगतान का निर्णय लिया हो. पहले भी राज्य सरकार ऐसे दिशा निर्देश जारी करते रही है, लेकिन मौजूदा कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार ने वित्तीय संकट के बावजूद यह फैसला कर राज्य कर्मियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.