1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Oct 2022 09:03:37 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस बार दशहरा के धूम को किरकिरा करने के लिए मॉनसून पूरी तरह तैयार है। मौसम विभाग ने आज यानी नवमी के दिन बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग की मानें तो सुबह 11 बजे तक मध्यम बारिश की आशंका है। गोपालगंज, नालंदा, नवादा, सारण, सीतामढ़ी, सीवान में बारिश आज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील किया है कि खराब मौसम में घरों से बाहर न निकलें। जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उसमें गोपालगंज, नालंदा, नवादा, सारण, सीतामढ़ी और सीवान शामिल है। कई जिलों में झमाझम बारिश तो कहीं बूंदा बांदी की संभावना है।
कई लोग दशहरा का इंतजार कर रहे थे ताकि वो मेले घुम सकें लेकिन मॉनसून ने इसपर पानी फ़ेर दिया है। इस बार कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। राजधानी पटना में भी मौसम सुहाना बना हुआ है।