बिहार में दो लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप: जहरीली शराब पीने से जान जाने की आशंका, चार दोस्तों ने की थी दारू पार्टी

बिहार में दो लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप: जहरीली शराब पीने से जान जाने की आशंका, चार दोस्तों ने की थी दारू पार्टी

HAJIPUR: बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए कई साल बीत गए बावजूद इसके शराब के शौकीन लोग अपनी हरकरतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले कई वर्षों के बीच कितने ही लोगों की जान जहरीली शराब पीने से जा चुकी है लेकिन शराबियों में इसका कोई खौफ देखने को नहीं मिल रहा है। ताजा मामला वैशाली से सामने आया है, जहां दो लोगों की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप मच गया है। परिजनों ने शराब पीने से मौत की आशंका जताई है।


दरअसल, यह पूरा मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझोली गांव का है, जहां चार दोस्तों ने गांव में शराब पार्टी की थी। चारों ने परिवार के लोगों से छीपकर जमकर जाम छलकाए। शराब पीने के बाद चारों की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने चारों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां दो की मौत हो गई जबकि दो को इलाज जारी है। अस्पताल के डॉक्टरों ने मौत का कारण जहरीली शराब का सेवन बताया है।


परिजनों की मानें तो शराब पीने के बाद शुरुआत में उनके आंखों की रोशनी कम हो गई और बाद में तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन तीन लड़कों को लेकर पटना पहुंचे और उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शौर्य कुमार और सतीश कुमार की मौत हो गई। दोनों के पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक, सतीश और कमलेश की हालत नाजुक बनी हुई है।