PATNA : चक्रवाती तूफान ‘असानी’ का असर बिहार में भी दिखने लगा है। आज सुबह से ही बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने बिहार के 15 जिलों में हल्की बारिश और हवा के तेज चलने की संभावना जताई है। तूफान के असर के कारण बिहार के कई जिलों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है वहीं आसमान में बादल भी छाए हुए हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तूफान का असर 12 मई को आंशिक रूप से देखने को मिलेगी हालांकि सोमवार से ही इसका असर कई जगहों पर दिखने लगा है। तूफान की जिसकी वजह से 12 मई को पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, बांका, किशनगंज, भागलपुर समेत 15 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। इस दौरान हवा 13 से 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल बिहार में 8 से 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही हैं। 24 घंटे के दौरान पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, शिवहर में हल्की बारिश हो सकती है। तूफान भारत के तटवर्ती क्षेत्रों की तरफ 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।
अगले 24 घंटे के दौरान तूफान की सक्रियता में तेजी आएगी। जिससे 10 मई को ओडिशा, आंध्र, पश्चिम बंगाल में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पटना में 10 मई तक मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। 11 और 12 मई को हल्की बारिश, वज्रपात होने की आशंका है।