बिहार में दिखा रफ्तार का कहर; कोचिंग से घर लौट रहे बच्चे को बस ने रौंदा, मौके पर मौत

बिहार में दिखा रफ्तार का कहर; कोचिंग से घर लौट रहे बच्चे को बस ने रौंदा, मौके पर मौत

CHHAPRA: इस वक्त खबर बिहार के छपरा से आ रही है जहां सुबह सुबह तेज रफ्तार का कहर दिखा. जहां सुबह 8:40 की मढ़ौरा से तरैया के तरफ तेजगति से बस जा रही थी तभी अनियंत्रित होकर रौद डाला


छपरा के तरैया मढ़ौरा मुख्य मार्ग SH–73 नंदनपुर बाजार के समीप तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, कोचिंग से पढ़कर लौट रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार बस ने अनियंत्रित होकर एक को कुचल डाला. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 


बताया जा रहा है कि नंदनपुर गांव निवासी सुमीर महतो के 9 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार है. मंटू के साथ उसकी बड़ी बहन अंजली भी थी और छोटा भाई आर्यन भी. लेकिन गलीमत रही की बस ने एक को ही कुचला, नहीं तो आज एक परिवार ही उजड़ जाता, बस ने अनियंत्रित होकर बच्चे को रौड जिससे मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि बस चालक बस को लेकर भाग निकला. इधर मौत के खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार की आहट आने लगी, वही आक्रोशित ग्रामीणों ने SH 73 को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे है. पुलिस शव को आपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में लगी हुई है.