1st Bihar Published by: Updated Tue, 05 Apr 2022 07:47:32 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : महंगाई की मार झेल रहे लोगों को पेट्रोल और डीजल से किसी तरह की राहत मिलती नहीं दिख रही। पेट्रोलियम ही नहीं, घरेलू व कॉमर्शियल एलपीजी, सीएनजी-पीएनजी की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं। बिहार में डीजल की कीमत पटना समेत कई जिलों में सौ पार जा चुकी है।
सोमवार को बिहार के कई शहरों में डीजल की कीमत सौ रुपये की दहलीज को लांघ गई। इन शहरों में भागलपुर, पूर्णिया, गया, सीवान और किशनगंज शामिल हैं। बीते पन्द्रह दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेरह दिन बढोतरी हुई है। 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई थी । इन पन्द्रह दिनों में केवल 24 मार्च और 1 अप्रैल को कीमतें नहीं बढ़ीं।
मंगलवार को पटना में पेट्रोल की कीमत 83 पैसा बढ़ोतरी के बाद 115 रुपये 40 पैसे हो गई है। वहीं डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। यह पहले 99.46 रुपये प्रति लीटर थी जो बढ़कर 100.26 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कीमतें मंगलवार सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई है।