बिहार में डिप्टी CM को लेकर नई चर्चा, कामेश्वर चौपाल सुर्खियों में

बिहार में डिप्टी CM को लेकर नई चर्चा, कामेश्वर चौपाल सुर्खियों में

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने की तैयारी की जा रही है. सीएम को लेकर नीतीश कुमार का नाम फाइनल हैं, लेकिन डिप्टी सीएम को लेकर कई नामों पर चर्चा हो रही है. 

कामेश्वर चौपाल सुर्खियों में

बिहार में बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम को लेकर नए नाम की चर्चा तेज हो गई है. इसमें अचानक बीजेपी के सीनियर नेता और आरएसएस से जुड़े कामेश्वर चौपाल का नाम सामने आया हैं. बताया जा रहा है कि दलित कार्ड को लेकर बीजेपी कामेश्वर चौपाल का डिप्टी सीएम बनाने को लेकर चर्चा हो रही हैं. 

एयरपोर्ट पर समर्थकों ने लगाया नारा

कामेश्वर चौपाल जैसे ही आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके समर्थक नारा लगाने लगे. उनके समर्थक नारा लगा रहे थे कि बिहार का डिप्टी सीएम कैसा हो.. कामेश्वर चौपाल बाबू जैसा हो. इस नारे के बाद चर्चा और तेज हो गई है. कामेश्वर चौपाल ने कहा कि वह बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. उनको पार्टी जो भी जिम्मेवारी देगी उसको वह नीतीश कुमार के साथ मिलकर निभाएंगे. 


1989 में रखी थी राममंदिर के लिए पहली ईंट

1989 में जब राम मंदिर के नींव की पहली ईंट सुपौल के रहने वाले कामेश्वर चौपाल ने रही रखी थी. उस समय तब पूरे भारत के हिंदू विद्वानों ने कामेश्वर चौपाल के नाम का चयन किया था. इसका सबसे बड़ा वजह उनका दलित नेता होना था. चौपाल राम मंदिर आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं. इसके अलावे वह बिहार बीजेपी के महामंत्री भी रह चुके हैं.