बिजली कंपनियों की तैयारी का नतीजा, प्रकाश संकल्प के बीच कहीं नहीं हुआ पावर कट

बिजली कंपनियों की तैयारी का नतीजा, प्रकाश संकल्प के बीच कहीं नहीं हुआ पावर कट

PATNA: पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार की रात दीप जलाया गया है. इस दौरान बिहार में 1680 मेगावाट बिजली की खपत हुई है. राहत वाली बात यह रही कि कोई भी ग्रिड ट्रिप नहीं किया. यह सब बिजली कंपनियों की तैयारी का के कारण ही हुआ. 

9 बजे कम हो गया खपत

9 बजे से पहले बिहार में बिजली की खपत 3820 मेगावाट हो रही थी, लेकिन जैसे ही 9 बजा की खपत कम हो गई और 3820 से 1680 पर आ गया. यानी की आधे से अधिक लोड कम हुआ. पटना में भी बिजली की खपत में कमी आई है. पेसू क्षेत्र में 40 प्रतिशत खपत कम हुई. पटना में 9 ग्रिड से बिजली सप्लाई दी जाती है. किसी भी समस्या से निपटने के लिए सभी ग्रिड में प्रतिनियुक्त इंजीनियरों के साथ अतिरिक्त तौर पर इंजीनियरों की प्रतिनियुक्त की गई थी.



 मॉनिटरिंग करते रहे अधिकारी

पहले से यह शक जताया जा रहा था कि एक बार कई ग्रिड में अचानक खपत कम होने से ग्रिड में समस्या आ जाएगी. इसको लेकर बिजली कंपनी मुख्यालय स्थित स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर में बैठक कर ऊर्जा विभाग के बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी संजीवन सिन्हा, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी संदीप कुमार आर पुडलक्कट्टी सहित सभी डॉयरेक्टर और सीनियर इंजीनियर मॉनिटरिंग कर रहे थे. लेकिन राहत की बात यह रही कही भी किसी ग्रिड में कोई समस्या नहीं आई.