बिहार में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद, DM के नाम पर अधिकारियों से मांग रहे पैसा

बिहार में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद, DM के नाम पर अधिकारियों से मांग रहे पैसा

SEOHAR: बिहार में साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह आम भोले-भाले लोगों के साथ साथ बड़े अधिकारियों को भी चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला शिवहर से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने डीएम पंकज कुमार के नाम पर अधीनस्त अधिकारियों से मैसेज भेजकर पैसे मांग रहे हैं।


दरअसल, शिवहर में डीएम पंकज कुमार के नाम पर अधिकारियों से पैसा मांगा जा रहा है। डीएम ने बताया कि अपने मोबाइल नंबर के डीपी में जिला पदाधिकारी शिवहर का फोटो लगाकर साइबर ठग जिले के अन्य अधिकारी से व्हाट्सएप पर पैसा मांग रहे हैं। जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ने संज्ञान लिया है।


उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को एक्शन लेने का निर्देश दिया है। साथ ही इस संबंध में कोई मैसेज तथा कॉल आए तो पुलिस को इसकी तत्काल सूचना देने की बात कही है। जिला प्रशासन की तरफ से सभी को इस विषय में जागरूक करते हुए कहा गया है कि मोबाइल नंबर पर (+94 783671974) जिस पर जिला पदाधिकारी का डीपी लगाकर अन्य अधिकारी से पैसे की मांग की गई है, इससे सावधान रहें।

रिपोर्ट- समीर कुमार झा