बिहार: बैंक से पैसा निकाल घर लौट रहा था CSP संचालक, बीच रास्ते में बदमाशों ने लूट लिए लाखों रुपए

बिहार: बैंक से पैसा निकाल घर लौट रहा था CSP संचालक, बीच रास्ते में बदमाशों ने लूट लिए लाखों रुपए

CHHAPRA: बड़ी खबर छपरा से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना पानापुर सतजोड़ा मुख्य मार्ग पर दुबौली ब्रह्मस्थान के पास की है। यहां सोमवार की दोपहर अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर दो लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।


पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी पीड़ित सीएसपी संचालक पप्पू कुमार सिंह सतजोड़ा बाजार में एसबीआई का सीएसपी चलाते हैं। बताया जाता है कि  सोमवार की दोपहर पप्पू कुमार  भारतीय स्टेट बैंक की तरैया शाखा से रुपये की निकासी कर सतजोड़ा लौट रहे थे। इसी बीच बाइक से पीछा कर रहे अपराधियों ने दुबौली ब्रह्मस्थान के पास उन्हें ओवरटेक कर रोका।जिससे सीएसपी संचालक की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा। इसके बाद अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया।


विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सूचना पाकर डीएसपी इंद्रजीत बैठा भीपानापुर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।