कोरोना ने बिहार के एक औऱ आईएएस की ली जान, स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल सेक्रेटी की मौत

कोरोना ने बिहार के एक औऱ आईएएस की ली जान, स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल सेक्रेटी की मौत

PATNA : कोरोना ने बिहार के एक औऱ आईएएस अधिकारी की जान ले ली है. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव रविशंकर चौधरी की मौत कोरोना से हो गयी है. 58 साल के रविशंकर चौधरी कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती थे, जहां आज उनकी मौत हो गयी. कोरोना से संक्रमित होकर बिहार में अब तक दो आईएएस अधिकारियों की मौत हो चुकी है. 


रविशंकर चौधरी मूलतः बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे. 2011 में उन्हें आईएएस में प्रोन्नति मिली थी. उन्हें स्वास्थ्य विभाग में तैनात किया गया था. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी है. समाचार एजेंसी ANI ने ये खबर दी है.



इससे पहले बिहार के एक और आईएएस अधिकारी विजय रंजन की भी मौत कोरोना के संक्रमण के कारण हो गयी थी. पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर तैनात विजय रंजन की भी मौत एम्स में इलाज के दौरान हो गयी थी.


उधर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविशंकर चौधरी के निधन पर शोक जताया है. मंगल पांडेय ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव श्री रविशंकर चौधरी के असामयिक निधन से वे दुःखी एवं मर्माहत हैं. रविशंकर जी का जाना स्वास्थ्य विभाग के लिए बहुत बड़ी क्षति है.  ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी रविशंकर चौधरी के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि वे उनके छोटे भाई के समान थे.