PURNEA : बिहार में कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है. कोरोना की चपेट में कई लोग आ रहे हैं. कई लोग जिंदगी की जंग हार जा रहे हैं. इस वक्त एक ताजा खबर पूर्णिया से सामने आ रही है. राजद के पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह की मौत कोरोना से हो गई है. प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली है. विजय कुमार सिंह की मौत के बाद पार्टी में शोक की लहर है.
मधेपुरा जिले की सिंघेश्वर विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक रहे विजय कुमार सिंह की मौत कोरोना से हो गई है. विजय कुमार सिंह कोरोना से संक्रमित थे और इन्हें इलाज के लिए पूर्णिया के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां इन्होंने मंगलवार को आखिरी सांस ली. विजय कुमार सिंह के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर छा गई है.
शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार ने गहरा शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनका जाना अपूरणीय क्षति है. दिवंगत नेता विजय कुमार सिंह पार्टी के एक सक्रिय जुझारू नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई. दो बार श्रीनगर पंचायत के मुखिया बनकर जनता की सेवा की.
प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार ने आगे बताया कि जनता के बीच इनके बढ़ते पहचान को देखते हुए पार्टी ने विजय कुमार सिंह सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार बनाया था. साल 2000 में विधानसभा के चुनाव में जीत हासिल कर विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. तब से उनकी पहचान पार्टी में प्रदेश स्तरीय नेताओं में होने लगी.