PATNA : कोरोना संक्रमण के मामलों ने बिहार के कई जिलों को काफी प्रभावित किया है. इस हफ्ते बिहार में मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में आज फिर 98 लोगों की मौत हुई. जबकि बीते दिन भी कोरोना ने 98 मरीजों की जिंदगी छीन ली थी.
बिहार के लोगों के लिए हालांकि एक बड़ी राहत की खबर ये है कि सूबे मेंअब कोरोना का संक्रमण घटने लगा है. पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 5 हजार 154 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 10 हजार 151 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. एक दूसरी राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट बढ़कर 92 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है.
शुक्रवार को एक दिन में 1 लाख 25 हजार 11 टेस्ट कराये गए जबकि कल यह आंकड़ा एक लाख 40 हजार से भी ज्यादा था. यानि कि कल की तुलना में आज लगभग 15 हजार कोविड टेस्ट कम हुए. बिहार में टेस्टिंग का कुल आंकड़ा अब कुल 2 करोड़ 87 लाख 35 हजार 144 हो गया है. सूबे में आज कुल 10 हजार 151 मरीज ठीक हुए हैं. स्वस्थ होने वाले कुल लोगों की संख्या 6 लाख 27 हजार 548 हो गई है. साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 92.12 प्रतिशत हो गया है. बिहार में अभी फिलहाल 49 हजार 311 एक्टिव केस हैं.
बिहार में पिछले कुछ दिनों के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि अब रोजोना संक्रमितों की संख्या थोड़ी कम जरूर हुई है लेकिन कोविड से मरने वालों की संख्या अब भी चिंता का विषय बनी हुई है. शुक्रवार को राजधानी पटना में सर्वाधिक 981 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. सूबे के 19 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
अररिया में 130, बेगूसराय में 199, भागलपुर में 141, दरभंगा में 376, पूर्वी चंपारण में 117, गया में 185, गोपालगंज में 229, कटिहार में 173, किशनगंज में 121, मधुबनी में 174, मुंगेर में 117, मुजफ्फरपुर में 259, नालंदा में 129, पूर्णिया में 171, सहरसा में 149, समस्तीपुर में 194, सीवान में 135, सुपौल में 121 और वैशाली में 116 नए कोरोना मरीज मिले हैं.