बिहार में कोरोना से 41 लोगों की मौत, PMCH और NMCH का बेड फुल, आज मिले 7487 नए मरीज

बिहार में कोरोना से 41 लोगों की मौत, PMCH और NMCH का बेड फुल, आज मिले 7487 नए मरीज

PATNA : बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 7487 नए मरीज सामने आये हैं. जबकि 41 लोगों की मौत हो गई है. जिसके कारण लोगों में हड़कंप मच गया है.


कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने चिंता व्यक्त की है. उधर राजधानी पटना के दो बड़े अस्पतालों PMCH और NMCH में बेड फुल हो गया है. सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 7487 नए मरीज सामने आये हैं. जबकि 41 लोगों की मौत हुई है. विभाग ने बताया कि कुल 83 हजार 361 लोगों की जांच हुई है, जिनमें ये पॉजिटिव आये हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हजार 527 हो गई है. अबतक कुल 2 लाख 80 हजार 286 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके कारण कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 84.52 % हो गया है.


हर दिन की तरह सोमवार को भी राजधानी पटना में सर्वाधिक 2672 संक्रमित लोग मिले हैं. बताया जा रहा है कि गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में औरंगाबाद में 200, बेगूसराय में 255, भागलपुर में 314 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.


इसके अलावा भोजपुर में 110, बक्सर में 79, पूर्वी चंपारण में 162, गया में 261, गोपालगंज में 98, जमुई में 12, जहानाबाद में 177, लखीसराय में 70, मधेपुरा में 65, मधुबनी में 88, मुंगेर में 349, मुजफ्फरपुर 389, नालंदा में 178, नवादा में 136, पूर्णिया में 149, रोहतास में 96, सहरसा में 159, समस्तीपुर में 217, सारण में 243, शेखपुरा में 45, सीवान में 159, वैशाली में 96 और पश्चिम चंपारण में 176 नए मामले सामने आये हैं.



बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में पटना के पीएमसीएच में 6 और एमएमसीएच में 8 मरीजों की जान गई है. पीएमसीएच में पटना के 4, भोजपुर के एक और लखीसराय एक मरीज की मौत हुई है. जबकि एमएमसीएच में पटना के 7 और जहानाबाद के एक मरीज ने दम तोड़ा है. जानकारी मिली है कि दोनों अस्पतालों में बेड फुल हैं. ऑक्सीजन की किल्लत अभी भी बनी हुई है. हालांकि सरकार का दावा है कि बिहार के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं है.