ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar employees salary : Bihar News: नीतीश सरकार छठ से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए लिया बड़ा फैसला, चुनाव आयोग से मिली मंजूरी; जानिए क्या है ख़ास Road accident 2025 : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी, दो की मौत Patna News: पटना में दीपावली के दौरान 80+ लोग घायल: एम्स, पीएमसीएच, IGIIMS में मरीजों की भारी भीड़ Bihar Election 2025 : पहले चरण में उच्च शिक्षाधारी उम्मीदवारों का दबदबा, इंजीनियर, डॉक्टर, पीएचडी और डी-लिट शामिल; जानिए कितने पढ़े -लिखें हैं आपके नेता Bihar Assembly Elections 2025 : पहले चरण में भाजपा के बड़े चेहरे दांव पर, तय होगी 11 मंत्रियों की प्रतिष्ठा Bihar News: छठ पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, इस महानगर से बिहार के लिए दर्जनों विशेष ट्रेनों का ऐलान Bihar Assembly Election 2025 : IRCTC होटल मामले में लालू-राबड़ी-तेजस्वी पर CBI की जांच तेज, अगले हफ्ते से शुरू होगा ट्रायल Indian Railways: रेलवे ने बदल दिया यह नियम, ट्रेन में आरामदायक सफर के लिए जानें पूरी डिटेल Bihar Election 2025 : 14 पूर्व सांसद विधायक बनने के लिए मैदान में उतरे, जानिए किस पार्टी ने दिए सबसे ज्यादा टिकट; क्यों अपनाई यह रणनीति Bihar Election 2025 : वाह नेता जी वाह : चुनाव में बाजी मारने के लिए जनता के बीच घड़ी बंटवाने लगे मिथांचल वाले मंत्री जी ! अब आयोग लेगा एक्शन; क्या बढ़ जाएगी मुश्किलें ?

बिहार में कोरोना से 105 लोगों की मौत, 14794 नए मरीज मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 1.10 लाख के पार

1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 May 2021 08:30:09 PM IST

बिहार में कोरोना से 105 लोगों की मौत, 14794 नए मरीज मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 1.10 लाख के पार

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा. राज्य में एक बार फिर से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 14 हजार 794 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जबकि 105 लोगों ने दम तोड़ दिया है. राजधानी पटना के अलावा नालंदा, पश्चिमी चंपारण और वैशाली में भी स्थिति ख़राब होती हुई नजर आ रही है.


मंगलवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सूबे में 14 हजार 794 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2681 नए मरीज मिले हैं. राजधानी पटना के अलावा बिहार के 6 अन्य जिलों में 500 से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं. गया में 767, वैशाली में 637, नालंदा में 618, जमुई में 538, औरंगाबाद में 534, पश्चिमी चंपारण में 516 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. बताया जा रहा है कि सूबे में पिछले 24 घंटे में 94 हजार 891 सैंपल की कोरोना जांच की गई है.


इसके अलावा अररिया में 187, अरवल में 145, बांका में 112, बेगूसराय में 462, भागलपुर में 417, भोजपुर में 201, बक्सर में 132, दरभंगा में 290, पूर्वी चंपारण में 232, गोपालगंज में 391, कैमूर में 106, कटिहार में 245, खगड़िया में 321,किशनगंज में 164, लखीसराय में 103, मधेपुरा में 299, मधुबनी में 411, मुंगेर में 170, मुजफ्फरपुर में 461, नवादा में 287, पूर्णिया में 371, रोहतास में 223, समस्तीपुर में 498, सारण में 457, शेखपुरा में 328, शिवहर में 178,सीतामढ़ी में 166, सीवान में 348 और सुपौल में 323 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.



बिहार में एक दिन में रिकार्ड 105 लोगों की मौत हुई है. राजधानी पटना में अब तक सबसे ज्यादा 845 लोगों की मौत हुई है. जबकि भागलपुर में 208, मुजफ्फरपुर में 167, गया में 135, नालंदा में 129, दरभंगा में 110 और पश्चिम चंपारण में 104 लोगों की मौत हुई है. बिहार में अब तक कुल 2926 लोगों की मौत हो चुकी है.


बिहार सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में हुए 94 हजार 891 टेस्ट में कुल 14 हजार 794 नए कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 10 हजार 430 हो गई है. राज्य में अब तक कुल 4 लाख 10 हजार 484 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके कारण ठीक होने वाले कोरोना मरीजों का रिकवरी औसत गिरकर 78.36 % हो गया है.