Nitish Kumar Oath Ceremony : गांधी मैदान में हो सकता है नीतीश कुमार का 10वां शपथ ग्रहण, पीएम मोदी की मौजूदगी से कार्यक्रम होगा भव्य Bihar Government Formation: कैबिनेट की अंतिम बैठक के बाद नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, 18वीं विधानसभा की तैयारी तेज Bihar News: बिहार में यहाँ भीषण सड़क हादसा, एक की मौत; 4 घायल Patna Airport News: पटना एयरपोर्ट में दूसरा एयरोब्रिज शुरु, अब यात्रियों को मिलेगी यह खास सुविधा Rameez Nemat : पूर्व सांसद का दामाद और मर्डर का आरोपी रमीज ने कैसे तेजस्वी से बढ़ाई नजदीकियां, रोहिणी आचार्य ने आखिर क्यों लिया इसका नाम Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, हवा भी हुई जहरीली Patna Encounter: पटना में डबल मर्डर के आरोपी का एनकाउंटर, 2 पुलिसकर्मी भी घायल Bihar elections : बिहार में नई सरकार गठन की तैयारियाँ तेज, आज खत्म होगी आदर्श आचार संहिता, 18 से 20 नवंबर के बीच नीतीश कुमार ले सकते हैं शपथ Bihar CM face Dispute: बिहार में CM फेस पर तकरार! नीतीश या नया चेहरा? दिल्ली से पटना तक सियासी हलचल तेज Bihar MLAs Wealth: सबसे अमीर विधायक कौन? जानिए बिहार के 243 विधायकों के पास कितनी है संपत्ति
1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 May 2021 08:30:09 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा. राज्य में एक बार फिर से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 14 हजार 794 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जबकि 105 लोगों ने दम तोड़ दिया है. राजधानी पटना के अलावा नालंदा, पश्चिमी चंपारण और वैशाली में भी स्थिति ख़राब होती हुई नजर आ रही है.
मंगलवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सूबे में 14 हजार 794 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2681 नए मरीज मिले हैं. राजधानी पटना के अलावा बिहार के 6 अन्य जिलों में 500 से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं. गया में 767, वैशाली में 637, नालंदा में 618, जमुई में 538, औरंगाबाद में 534, पश्चिमी चंपारण में 516 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. बताया जा रहा है कि सूबे में पिछले 24 घंटे में 94 हजार 891 सैंपल की कोरोना जांच की गई है.
इसके अलावा अररिया में 187, अरवल में 145, बांका में 112, बेगूसराय में 462, भागलपुर में 417, भोजपुर में 201, बक्सर में 132, दरभंगा में 290, पूर्वी चंपारण में 232, गोपालगंज में 391, कैमूर में 106, कटिहार में 245, खगड़िया में 321,किशनगंज में 164, लखीसराय में 103, मधेपुरा में 299, मधुबनी में 411, मुंगेर में 170, मुजफ्फरपुर में 461, नवादा में 287, पूर्णिया में 371, रोहतास में 223, समस्तीपुर में 498, सारण में 457, शेखपुरा में 328, शिवहर में 178,सीतामढ़ी में 166, सीवान में 348 और सुपौल में 323 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.

बिहार में एक दिन में रिकार्ड 105 लोगों की मौत हुई है. राजधानी पटना में अब तक सबसे ज्यादा 845 लोगों की मौत हुई है. जबकि भागलपुर में 208, मुजफ्फरपुर में 167, गया में 135, नालंदा में 129, दरभंगा में 110 और पश्चिम चंपारण में 104 लोगों की मौत हुई है. बिहार में अब तक कुल 2926 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में हुए 94 हजार 891 टेस्ट में कुल 14 हजार 794 नए कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 10 हजार 430 हो गई है. राज्य में अब तक कुल 4 लाख 10 हजार 484 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके कारण ठीक होने वाले कोरोना मरीजों का रिकवरी औसत गिरकर 78.36 % हो गया है.
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 4, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 94891🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 4,10,484 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 110430 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.36 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/lo6pQEeR2s