बिहार में कोरोना के मिले 338 नए मरीज, पटना में सबसे ज्यादा 182 केसेज

बिहार में कोरोना के मिले 338 नए मरीज, पटना में सबसे ज्यादा 182 केसेज

PATNA: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। बात यदि बिहार की करे तो पिछले चौबीस घंटे के भीतर यहां भी आंकड़े बढ़े हैं। बिहार में कोरोना के कुल 338 नए मामले सामने आएं है। जो पिछले दिनों की तुलना में ज्यादा है। पटना जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पटना में कोरोना के 182 नये केसेज मिले हैं। पटना के बाद भागलपुर में 30 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। 


अभी जो रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आई हैं उसके एक दिन पहले यानी सोमवार 4 जुलाई की यदि बात की जाए तो बिहार में उस दिन कुल 162 कोरोना के नए मामले मिले थे वही पटना में 59 केसेज थे। आज मंगलवार 5 जुलाई को बिहार में नये मामले 338 और पटना में 182 हो गये हैं। 


बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1269 हो गयी है। 24 घंटे में कुल 1 लाख 22 हजार 402 कोरोना सैम्पल की जांच हुई। जिसमें 338 केसेज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1269 हो गयी है। वही देश की राजधानी दिल्ली का हाल भी कुछ ठीक नहीं है। दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के कुल 615 नए मामले सामने आए हैं। वही कोरोना से दिल्ली में 3 लोगों की मौतें भी हो चुकी है।


दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2507 हो गयी है। बात दिल्ली की करे या बिहार की दोनों जगहों पर एक बार फिर से कोरोना अपना पांव तेजी से पसार रहा है। लेकिन डर कर हम इससे मुकाबला नहीं कर सकते। इसके लिए जरूरी है कि कोरोना के गाइडलाइन का पालन हम सब मिलकर करें। तभी कोरोना भागेगा और हम जीतेंगे।