बिहार में कोरोना का 36 नए केस, आंकड़ा बढ़कर 1320 पहुंचा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 May 2020 12:10:30 AM IST

बिहार में कोरोना का 36 नए केस, आंकड़ा बढ़कर 1320 पहुंचा

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना वायरस के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को जारी चौथे अपडेट में कोरोना के 36 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इन मरीजों के मिलने के बाद बिहार में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1320 हो गया है। 

कोरोना के 36 नए मरीज 10 जिलों से सामने आए हैं। जिनमें पटना के 7 साल के एक बच्चे को भी पॉजिटिव पाया गया है। बेगूसराय के बलिया से 30 साल की एक महिला पॉजिटिव पाई गई है जबकि किशनगंज और के ठाकुरगंज और कोचाधामन से एक-एक मामले सामने आए हैं। सुपौल जिले से तीन केस सामने आए हैं। सुपौल के सदर, निर्मली और पिपरा से एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। सहरसा से 3 केस मधेपुरा से 2 केस कटिहार के कटोरी से एक के सामने आया है। 



खगड़िया जिले में कोरोना के 11 नए मरीज पाए गए हैं जबकि बांका में 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। मुंगेर के सदर इलाके में 40 साल के एक पुरुष को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पूर्णिया के रामपुर डाली में एक मरीज की पुष्टि हुई है। जमुई सदर इलाके से 2 मरीज पाए गए हैं।