PATNA : कोरोना महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है लेकिन चुनाव आयोग की तैयारी और नीतीश सरकार के फैसले इस बात का संकेत दे रहे हैं कि विधानसभा चुनाव समय पर होंगे। विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के पहले राज्य सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले शुरू कर दिए हैं। इन तबादलों को चुनाव का बड़ा संकेत माना जा रहा है।
सोमवार की रात नीतीश सरकार में 17 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया। इनमें कई जिलों के एसपी भी शामिल है लेकिन अब सचिवालय के गलियारे से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक जल्द ही आईएस अधिकारियों का भी तबादला किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए अपनी लिस्ट भी तैयार कर ली है। किसी भी वक्त आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा सकता है। आईपीएस के बाद आईएएस अधिकारियों का तबादला इस बात का पक्का संकेत है कि बिहार में विधानसभा चुनाव समय पर कराए जाएंगे। सरकार में शामिल जेडीयू और बीजेपी समय पर विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग कर रहे हैं। चुनाव आयोग की तैयारी भी पूरी है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा पहले ही कह चुके हैं कि विधानसभा चुनाव समय पर कराए जाएंगे।
नीतीश सरकार को भी ऐसा लगता है कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही चुनाव आयोग बिहार में सही समय पर बिगुल बजा देगा। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही बिहार के अंदर तबादलों पर रोक लग जाएगी लिहाजा अभी से सरकार ने अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो आईएएस अधिकारियों के अलावा एसडीओ और डीएसपी रैंक के अधिकारियों के तबादले भी बड़े पैमाने पर किए जाएंगे।