बिहार में चोर की तलाश में पुलिस ने चार घंटे तक खोदा नाला, DSP समेत कई पुलिस अधिकारी खुदाई कराते रहे

बिहार में चोर की तलाश में पुलिस ने चार घंटे तक खोदा नाला, DSP समेत कई पुलिस अधिकारी खुदाई कराते रहे

ARARIA: एक चोर को पकड़ने के लिए बिहार की पुलिस क्या कर सकती है. आपके जेहन में ढ़ेर सारे जवाब आ सकते हैं. लेकिन वो नहीं आ सकता, जिसे बिहार पुलिस ने अंजाम दिया. बिहार की अररिया पुलिस ने चार घंटे तक नाले की खुदाई की औऱ तब जाकर उस चोर को पकड़ा जो गिरफ्त में आने के बाद फरार हो गया था.


फरार हुआ चोर तो हलकान हुई पुलिस

दरअसल अररिया पुलिस ने शातिर बाइक चोर शहंशाह को गिरफ्तार किया था. बुधवार को उसे पेशी के लिए कोर्ट ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही वह हथकडी खोलकर भाग निकला. पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन चोर भागने में तेज साबित हो रहा था. भागते भागते वह अररिया के बाबा जी की कुटिया के पास परमान नदी किनारे पहुंच गया. पुलिस चोर के पीछे दौड़ रही थी. तब चोर ने बचने के लिए अलग रास्ता तलाश लिया.


नाले में जा छिपा चोर

चोर शहंशाह उस बडे नाले में जा घुसा जिससे अररिया शहर का पानी परमान नदी में गिरता है. पुलिस को उसका पता नहीं चला. लेकिन आस पास टहल रहे कुछ लोगों ने चोर को नाले में घुसते हुए देख लिया था. उन्होंने चोर की तलाश कर रहे पुलिसकर्मियों को बताया कि शहंशाह नाले में जा छिपा है. पुलिस ने नाले के मुहाने से अंदर झांकने की कोशिश की लेकिन चोर नहीं दिखा. 


तब तक अररिया के कई पुलिस अधिकारी वहां पहुंच चुके थे. डीएसपी पुष्कर कुमार, थानेदार सुनील कुमार समेत पुलिस की पूरी टीम नाले से चोर को निकालने का रास्ता तलाश रही थी. पहले दो चौकीदारों को नाले के अंदर घुसाया गया. लेकिन लगभग 100 मीटर तक नाले के अंदर जाने के बाद चौकादीर वापस लौट आये. उन्होंने कहा कि उनका दम घुट रहा था.


पुलिस ने की नाले की खुदाई

इसके बाद पुलिस ने दूसरा रास्ता निकाला. पहले तो नाले के मुहाने पर पुलिस बल को तैनात किया गया. ताकि चोर निकले तो पकडा जाये फिर उपर से नाले की खुदाई शुरू कर दी गयी. उसके बाद पुलिस ने हर सौ मीटर पर नाले को खोदना शुरू कर दिया. कई जगह नाला खोदने के बाद चोर पकडा गया. पुलिस ने बताया कि शहंशाह शातिर बाइक चोर है. उसकी गिरफ्तारी से कई मामलों का उद्भेदन हुआ है.