PATNA : बिहार में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की रुकी हुई छठे चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। तकरीबन ढाई महीने बाद फिर से नियोजन प्रक्रिया शुरू हुई है। सोमवार को इस चरण के तहत करीब 32 हजार पदों पर बहाली के लिए शेड्यूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 28 अप्रैल से 27 मई तक आवेदन पत्र लिये जाएंगे। वहीं 27 और 28 जुलाई को चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र जारी किये जाएंगे।
एसटीईटी 2011 पास करने वाले अनट्रेंड अभ्यर्थी जिन्होंने सत्र 2017-19 में 29 जून, 2019 तक बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो, वे भी इसमें आवेदन कर सकेंगे। पटना हाई कोर्ट के फैसले के बाद ये बदलाव किया गया है। विभाग ने यह आदेश जारी किया है। 2017-19 बीएड पास अभ्यर्थी, जिन्होंने पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी।
नियोजन शेड्यूल के मुताबिक 28 मई से 10 जून के बीच औपबंधिक मेरीट लिस्ट तैयार की जाएगी। 15 जून तक मेरिट लिस्ट का नियोजन समिति से अनुमोदन हासिल कर लिया जाएगा और उसी दिन इसे जारी कर दिया जाएगा। औपबंधिक मेरिट लिस्ट पर 17 जून से 4 जुलाई तक आपत्तियां लीं जाएंगी। 10 जुलाई तक मेरिट लिस्ट का प्रकाशन होगा। 13 से 17 जुलाई के बीच सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी। 20 जुलाई तक फाइनल मेरिट लिस्ट पर अनुमोदन लिया जाएगा। 22 जुलाई तक फाइनल मेरिट लिस्ट को सार्वजनिक किया जाएगा। 28 जुलाई को जिला परिषद नियोजन इकाई की तरफ से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।