PATNA : बिहार का कहर जारी है. मंगलवार को 28 नए मरीज मिलने के साथ-साथ 6 मरीजों की मौत हो गई. आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस से संक्रमित दो महिला मरीजों और रूबन में कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस से संक्रमित 2 मरीजों की मौत हुई है.
इसके अलावा मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में एक महिला और बेतिया में एक की मौत हो गई. इसमें आईजीआईएमएस में एक 45 साल की बासमती देवी जो गोपालगंज की रहने वाली हैं और 45 साल की ही बेबी मिश्रा खगड़िया की रहने वाली थी. बता दें कि IGIMS में फ़िलहाल 99 मरीज भर्ती हैं. इनमें मंगलवार को 19 नए मरीज भर्ती हुए हैं. मंगलवार को ओपीडी में 50 मरीज आए थे जिसमें 19 को भर्ती किया गया.
इधर एम्स के ओपीडी में ब्लैक फंगस के मरीजों के आने की तादाद बढ़ती जा रही है. मंगलवार को एम्स की ओपीडी में ब्लैक फंगस के 40 मरीज आए. इनमें 33 को ओपीडी में देखने के बाद दवा और सलाह देकर छुट्टी दे दी गई. जबकि 7 मरीजों को एम्स में एडमिट किया गया. मंगलवार को ब्लैक फंगस के चार मरीजों का ऑपरेशन हुआ है. पटना AIIMS के साथ निजी अस्पतालों में आने वाले संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. एम्स में भर्ती मरीजों की संख्या लगभग डेढ़ सौ हो गई है. हालांकि मंगलवार को एम्स में किसी संक्रमित के मरने की सूचना नहीं है.