बिहार में भीषण सड़क हादसा : JCB-जीप की जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग घायल

1st Bihar Published by: Updated Sat, 23 Apr 2022 11:55:24 AM IST

बिहार में भीषण सड़क हादसा : JCB-जीप की जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग घायल

- फ़ोटो

SIWAN : खबर सीवान से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घटना हसनपुरा थाना क्षेत्र के रजनपुरा लंगड़पुरा मोड़ के पास की है। यहां JCB और जीप की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


इधर, घटना के बाद सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पतालमें भर्ती कराया। जीप पर सवार लोग मेहंदार मंदिर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया।


हसनपुरा थाना क्षेत्र के सहुली गांव निवासी सभी लोग मेहंदार मंदिर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बारातियों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ लोग जीप की छत पर भी बैठ गए थे। जैसे ही जीप हसनपुरा थाना क्षेत्र के रजनपुरा लंगड़पुरा मोड़ के पास पहुंची, सामने से आ रही JCB से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। जिससे जीप पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।