बिहार में भीड़ इकट्ठा करने पर रोक जारी रहेगी, राजनीतिक-सामजिक और धार्मिक आयोजनों को मंजूरी मिलना मुश्किल

बिहार में भीड़ इकट्ठा करने पर रोक जारी रहेगी, राजनीतिक-सामजिक और धार्मिक आयोजनों को मंजूरी मिलना मुश्किल

PATNA : बिहार में लॉकडाउन 4.0 के बाद भी बिहार में भीड़ इकट्ठा करने पर रोक जारी रहेगी। राज्य में राजीनीतिक, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों को अभी भी मंजूरी मिलना मुश्किल होगा।


बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सभी डीएम से बातचीत की। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान एक जून से छूट देने पर मंथन हुआ। इसमें राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक बैठक और सम्मेलन पर रोक जारी रखने पर ज्यादातर जिलों के डीएम ने सहमति जतायी है।


वहीं शर्तों के साथ पब्लिक ट्रासपोर्ट को खोलने और अन्य वाहनों के परिचालन पर शर्तों के साथ छूट देने की सहमति बनी। सभी बातें तब लागू होंगी जब लॉकडाउन के संबंध में भारत सरकार का स्पष्ट गाइडलाइन आ जाएगा।


रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग पहले की तरह जारी रहेगी। सिविल सर्जन को रेलवे प्रशासन और एयरपोर्ट प्रशासन से समन्वय स्थापित कर स्क्रीनिंग का कार्य करने का निर्देश दिया है।