बिहार में भगवान की तरह है शराब, तेजस्वी के नेता बोले- दिखती कहीं नहीं लेकिन मिलती हर जगह है

बिहार में भगवान की तरह है शराब, तेजस्वी के नेता बोले- दिखती कहीं नहीं लेकिन मिलती हर जगह है

HAJIPUR: बिहार में इन दिनों शराब को लेकर सियासत गरमाई हुई है। विपक्षी दल लगातार सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो चुकी है और इससे भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। हालांकि सरकार का दावा है कि बिहार में शराबबंदी के बाद से लोगों के जीवन में बदलाव आया है। इसी बीच वैशाली पहुंचे आरजेडी के एमएलसी ने शराब को लेकर बिहार की सियासत में लगी आग में घी डालने का काम कर दिया। RJD नेता राजबल्लभ चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार में शराब भगवान की तरह है, जो दिखती कहीं नहीं लेकिन मिलती हर जगह है।वहीं वैशाली में तीन लोगों की जहरीली शराब से हुई मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि शराब के अलावा अन्य तरह से भी लोग मर रहे है लेकिन किसी का जीना-मरना बड़ी बात नहीं। किसी भी चुनाव का मुद्दा शराबबंदी नहीं हो सकता है।


दरअसल, कुढ़नी में चुनाव प्रचार करने के बाद पटना लौट रहे राजद एमएलसी राजबल्लभ चंद्रवंशी थोड़ी देर के लिए वैशाली के भगवानपुर में रूके थे। इसी दौरान उन्होंने नीतीश की सभा में शराब की खाली बोतल मिलने पर कहा कि शराब बिहार में भगवान की तरह है, जो दिखती तो कहीं नहीं है लेकिन मिलती हर जगह है। वैशाली के महनार में जहरीली शराब से हुई तीन लोगों की मौत के सवाल पर अजीबोगरीब तर्क देते हुए एमएलसी ने कहा कि शराब के अलावा अन्य कारणों से भी लोग मरते है लेकिन शराब से मौत चुनाव का मुद्दा नहीं हो सकता है। कुढ़नी का चुनाव बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है जिसमें महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है।


राजद नेता ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सिर्फ नीतीश कुमार ने नहीं लाया था बल्कि यह एक सर्वदलीय फैसला था और जब सभी दलों की सहमति से कानून लागू किया जा सकता है तो सभी दल मिलकर कहे कि शराब चालू हो तो चालू हो जाएगा। कुढ़नी के वायरल वीडियो पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजद प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे है जिससे भाजपा में बौखलाहट है और इसी बौखलाहट का परिणाम है कि कही शराब रखवा देना कही कोई अफवा उड़ा देना लेकिन राजनीति में यह आम बात है इसको तवज्जो देने की जरूरत नहीं है।