BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ? IAS Transfer: बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए उत्पाद आयुक्त; देखें पूरी लिस्ट Nepal political crisis: नेपाल में हिंसा के बाद बिहार सीमा पर हाई अलर्ट, SSB और पुलिस की चौकसी बढ़ी Bihar News : “बिहार चुनाव 2025: नित्यानंद राय का राहुल गांधी और तेजस्वी पर जोरदार हमला, कहा - चोर को हमेशा चोर ही आता है पंसद
1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Jul 2020 08:20:53 AM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA : बिहार में कोरोना को लेकर सरकारी दावों की कलई हर रोज खुल रही है. ताजा मामला मधेपुरा से आया है. कोरोना के संक्रमण का शिकार हुआ एक मरीज रात भर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के चबूतरे पर बैठ कर एंबुलेंस का इंतजार करता रहा. खुले आसमान के नीचे 20 घंटे गुजारने के बाद एंबुलेंस आयी तो उसे इलाज के लिए ले जाया गया.
मामला मधेपुरा जिले के आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. सरकार ने आलमनगर स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के रैपिड टेस्ट का इंतजाम किया है. शनिवार को हुए रैपिड टेस्ट में आलमनगर पूर्वी पंचायत के एक 35 साल के व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने उसे मधेपुरा ले जाने की बात कही. मरीज को बताया गया कि एंबुलेंस आ रही है जो उसे इलाज के लिए मधेपुरा ले जायेगी. तब तक वह स्वास्थ्य केंद्र में ही इंतजार करे.
कोरोना संक्रमित पाये गये मरीज ने बताया कि शनिवार के दिन में ही उसे एंबुलेंस का इंतजार करने को कहा गया. देर रात तक वह खुले आसमान के नीचे चबूतरे पर बैठ कर एंबुलेंस का इंतजार करता रहा लेकिन एंबुलेंस नहीं आयी. इस बीच स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी वहां से निकल लिये. कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद डरे परिजन भी उसे छोड़ कर निकल गये.
मरीज ने बताया कि सारे लोगों के चले जाने के बाद उसे डर लग रहा था लेकिन वह जाता भी तो कहां. लिहाजा स्वास्थ्य केंद्र के चबूतरे पर ही लेट गया. मच्छरों के प्रकोप के कारण चबूतरे पर रात भर नींद नहीं आयी. मरीज ने बताया कि रविवार की अहले सुबह बारिश भी आ गयी. इसके बाद वह स्वास्थ्य केंद्र की पुरानी बिल्डिंग के बरामदे पर जाकर बैठा रहा.
कोरोना के मरीज ने बताया कि 20 घंटे तक कोई स्वास्थ्यकर्मी उसका हाल जानने भी नहीं आया. जबकि स्वास्थ्य केंद्र के पास के कला भवन को हेल्थ क्वारंटाइन और सीएचसी में ही एक कमरे को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. लेकिन वहां कोई सुविधा मौजूद नहीं है और कोरोना पॉजिटिव मरीज को खुले आसमान में रात बिताने को छोड़ दिया गया.
इस बीच स्थानीय लोगों ने इसकी खबर आलमनगर के एसडीएम को दी. एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की. तब जाकर उनकी नींद टूटी. फिर सरकारी एंबुलेंस कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. आलमनगर के ब्लॉक हेल्थ मैनेजर नासिर हुसैन ने बताया कि हेल्थ क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन वार्ड में आवश्यक सुविधा नहीं रहने के कारण पॉजिटिव मरीज को उसमें नहीं रखा गया था. वहीं मधेपुरा के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आर पी रमन ने बताया कि इस मामले की छानबीन करा कर दोषी स्वास्थ्य कर्मी को दंडित किया जाएगा.