ब्रेकिंग न्यूज़

अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट

बिहार में बेलगाम अपराधियों का आतंक जारी: पटना के पॉश इलाके में दिनदहाड़े गोलीबारी कर दुकान में लूट, दहशत में लोग

1st Bihar Published by: Updated Sun, 07 Nov 2021 08:13:57 PM IST

बिहार में बेलगाम अपराधियों का आतंक जारी: पटना के पॉश इलाके में दिनदहाड़े गोलीबारी कर दुकान में लूट, दहशत में लोग

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है इसकी आज फिर से झलक देखने को मिली। राजधानी पटना के सबसे पॉश इलाके में से एक पाटलिपुत्रा में अपराधियों ने दिनदहाड़े पेंट दुकान में घुसकर कैश लूट लिया। अपराधियों ने सरेआम फायरिंग की औऱ फिर बड़े आराम से निकल गये। फायरिंग औऱ लूट की इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है। हम आपको बता दें कि पाटलिपुत्रा वह इलाका है जहां सूबे के तमाम बड़े लोग रहते हैं।


कैश लूट की यह घटना पटना में पाटलिपुत्रा थाना के तहत अल्पना मार्केट के पास की है। दिन के लगभग 4 बजे एक पेंट दुकान से कैश लूटने के बाद अपराधियों ने सरेआम दो राउंड हवाई फायरिंग की। पहली फायरिंग दुकान से बाहर निकल कर की औऱ फिर कुछ दूर आगे बढ़ने पर दूसरी गोली चलायी। लोग सहम कर दुबक गये औऱ 3 अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर निकल गये। पटना के हर गली-मोहल्ले में हेलमेट चेकिंग के लिए बाइक को रोकने वाली पुलिस को एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गये अपराधियों की भनक तक नहीं लगी।


लूट की इस घटना का शिकार एक पेंट दुकानदार बने। पाटलिपुत्रा में अल्पना मार्केट के पास रंग-तरंग नाम की पेंट की दुकान है। दुकानदार प्रेम कुमार ने बताया कि शाम के लगभग 4 बजे वे अपनी दुकान में बैठे थे कि तीन युवक आ धमके। जींस पैंट औऱ शर्ट पहने तीनों युवकों ने गमछे से अपने चेहरे को ढ़क रखा था। एक युवक दुकान के बाहर खड़ा हो गया औऱ उसके दो साथी दुकान के अंदर घुस गये।


दुकानदार ने बताया कि दुकान में घुसे युवकों ने अपनी कमर से हथियार निकाल लिया। एक युवक ने कट्‌टा तो दूसरे ने पिस्टल निकाला. दोनों के हाथों में हथियार देखकर दुकानदार औऱ उनका कर्मचारी सहम गये।


अपराधियों ने दोनों को चुप रहने को कहा और दुकान का काउंटर खोल लिया. उसमें दस हजार रूपये कैश रखे थे। अपराधियों ने उस पैसे को निकाल लिया. फिर दुकानदार प्रेम कुमार की जेब में हाथ डाला. वहां पांच हजार रूपये थे. अपराधियों ने वह पैसा भी निकाल लिया. अपराधियों ने प्रेम कुमार का मोबाइल फोन भी ले लिया. फिर खामोश रहने की चेतावनी देते हुए निकल गये. दुकान में घुसे दोनों लुटेरे बाहर निकले तो बाहर खड़ा उनका साथी भी साथ में निकल गया। 


सड़क पर चलायी गोलियां

पेंट दुकान से निकले अपराधी वहां से पैदल ही निकले. दुकान से बाहर निकलते ही उन्होंने पहली फायरिंग की. फिर पैदल की पाटलिपुत्रा गोलंबर को ओर निकल गये. थोड़ी दूर पर एक पार्क है. अपराधियों ने अपनी बाइक वहीं लगा रखी थी. पार्क के पास पहुंचते ही अपराधियों ने दूसरी दफे फायरिंग की. फिर तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार हुए और आराम से निकल गये।


सांप के जाने के बाद लकीर पीटने पहुंची पुलिस

अपराधियों के वहां से निकलने के बाद पाटलिपुत्रा थाना की पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों को पहचानने की कोशिश की. पता चला की रंग-तरंग दुकान का सीसीटीवी कैमरा खराब पड़ा था. पुलिस ने आस-पास की दुकानों औऱ दूसरे संस्थानों में लगे कैमरे का वीडियो मांगा है. उसके आधार पर अपराधियो की तलाश का दावा किया जा रहा है. पुलिस कह रही है कि अपराधियों का पता लगा लिया जायेगा।