MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है जिस दिन हत्या, लूट छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर समाने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आया है। जहां बेखोफ अपराधियों ने कुढ़नी थाना क्षेत्र के किशनपुर बलौर में अपराधियो ने किशनपुर बलौर के मुखिया पर दनादन फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के किशनपुर बलौर में अपराधियो ने किशनपुर बलौर के मुखिया पर दनादन फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। हालांकि, इस गोलीबारी की घटना में मुखिया बाल बाल बच गया है। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने मौक़े पर पहुंच मामले की जांच की और घटनास्थल से कई खोके को बरामद किया है।
वहीं, इस घटना को लेकर किशनपुर बलौर के मुखिया ने बताया कि अपराधियों द्वारा उनके घर पर चढ़कर गोली चलाई गई है जिसमे वह बाल बच गए। इसके बाद सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में कुढ़नी थाना प्रभारी अरविंद पासवान ने बताया कि देर रात कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा दहशत व्याप्त करने के उद्देश से हवाई फायरिंग की गई है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। बहरहाल देखना होगा कि पुलिस दहशत फैलाने वालों को कब तक पकड़ पाती है, ये मामला महज कागजी बन कर रह जाएगा।