बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! सुबह -सुबह स्कूल जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या, मौके से खोखा बरामद

बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! सुबह -सुबह स्कूल जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या, मौके से खोखा बरामद

SAHARSA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। ऐसे में अब एक ताजा मामला सहरसा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेखौफ अपराधियों ने इस बार एक शिक्षक को अपना शिकार बनाया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल इस घटना की सुचना नजदीकी थाने में दे दी गई है। 


दरअसल, आज सुबह अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शिक्षक की पहचान सरोज कुमार के रूप में हुई है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि गोलाबारी की घटना को अपराधियों ने उस वक्त अंजाम दिया जब मृतक शिक्षक सहरसा से बरियाही सफाबाद स्थित स्कूल बाईक से जा रहे थे।


वहीं, मृतक शिक्षक बरियाही निवासी अधिवक्ता बाल मुकुंद गुप्ता का बड़ा बेटा था, जिसकी हत्या रहुआ नहर, चिमनी के समीप गोलीबारी में हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


उधर,  प्रथम दृष्टया घटना का कारण आपसी पारिवारिक जमीन संबंधी विवाद बताया जा रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिया है। इसके बाद पुलिस के  द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। इस घटना के बाद पुरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।