बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! JDU नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! JDU नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

NAWADA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नवादा से निकल कर सामने आ रही है। जहां सत्तारूढ़ दल के नेता के ऊपर जमकर गोलीबारी की गई, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार, नवादा में जदयू जिला सचिव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसमें एक गोली इनके जांघ में जा लगी और यह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के ओड़ो गांव में यह घटना हुई है। जहां जख्मी व्यक्ति की पहचान ओड़ो गांव निवासी नाथुन यादव के पुत्र अर्जुन यादव के रूप में किया गया है। यह राज्य की सत्तारूढ़ दल जदयू के जिला सचिव बताए जा रहे हैं। 


वहीं, इस घटना के बाद गांव में गोली चलने से भय का माहौल कायम हो गया। गोली लगने के बाद ग्रामीणों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए हिसुआ पीएचसी में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें नवादा रेफर किया गया। उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया है। अर्जुन यादव जदयू पार्टी में जिला सचिव के पद पर है। 


उधर, परिजनों ने बताया कि गेंहू के खेत में पंप सेट चल रहा था उसी को देखने के लिए वह गए हुए थे और लौटने के क्रम में ही गांव के ही धर्मेंद्र पासवान ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। कुल तीन गोलियां उनके ऊपर चलाई गई जहां एक गोली उनके दाहिने जांघ में जा लगी। घटना के पीछे का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है। वही इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को भी दे दी गई है।