1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Feb 2023 10:19:07 AM IST
- फ़ोटो
ARARIA: इस वक्त बड़ी खबर बिहार के अररिया से आ रही है जहां एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हैं. बताया जा रहा है RS ओपी क्षेत्र में निर्माणाधीन ओवरब्रिज की रेलिंग से एक कार टकरा गयी. जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी. और चार लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. यह हादसा बारात से लौटने के क्रम हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार अररिया के रानीगंज प्रखंड के परमानंदपुर से बारात पूर्णिया गई थी. पूर्णिया से बारात लौटने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के रेलिंग से टकरा गई. सोमवार सुबह लगभग 8:00 बजे की ये घटना बताई जा रही है. इस हादसे में कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार में सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.