PATNA: कोरोना संकट के बीच बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. ऐसे में बाढ़ प्रभावित कोरोना मरीजों को लेकर नाव एंबुलेंस तैयार किया गया है. इस नाव पर कोरोना मरीज के लिए जरूरी सुविधाए मौजूद हैं. इस नाव के माध्यम से ही कोरोना मरीज को हॉस्पिटल पहुंचाया जाएगा.
वैशाली जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कोरोना नाव एंबुलेंस तैयार किया है. जिससे मरीजों को राघोपुर से नजदीक के कोविड 19 हॉस्पिटल पहुंचाया जा सकता है. इससे बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को फायदा मिलेगा.
बिहार में कोरोना संकट के बीच 16 से अधिक जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. इस बाढ़ से करीब 65 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. ऐेसे में कोरोना मरीजों के बीच पहुंच पाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. लेकिन इस तरह की पहल और नाव एंबुलेंस की मदद से लोगों तक पहुंचा जा सकता है. हजारों बाढ़ प्रभावित राहत शिविरों में तो हजारों सड़क किनारे रह रहे हैं.