बिहार में बंद होगी हवाई सेवा, CM नीतीश की पहल पर तेजस्वी ने कर दी ये मांग

बिहार में बंद होगी हवाई सेवा, CM नीतीश की पहल पर तेजस्वी ने कर दी ये मांग

PATNA: बिहार में हवाई यात्रा पर रोक लगने वाली है. सीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ टेलीफोन पर बातचीत  की. सीएम नीतीश ने बिहार आने वाली सभी उड़ानों को स्थगित करने का सुझाव दिया है. यह सुझाव कोरोना वायरस के खतरे को लेकर किया है. 

विदेश यात्रा करने वालों की हो चेकअप

सीएम नीतीश कुमार की मांग पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार अगर जग गई है तो उसे फरवरी 2020 तक विदेश यात्रा कर बिहार आने वाले लोगों की खोजकर चेकअप कराए. 

6 हजार रुपए से गरीबों को

तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार से निवेदन है की वृद्ध, गरीब, दैनिक मजदूरों, निम्न आय वर्ग, BPL व APL परिवारों के लिए मुफ़्त राशन और कम से कम 6 हजार रुपए प्रति माह विशेष आर्थिक सहायता का तत्काल प्रबंध करें. पेंशनधारियों को हजार रुपए अग्रिम राशि, राशन, सरकारी कर्मचारियों को आंशिक अग्रिम वेतन की अविलंब व्यवस्था करें.

कोरोना से लड़ाई में सरकार के साथ

 तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार को व्यवसायी बन्धुओं के लिए ब्याज माफी, कर्ज़ लौटाने में रियायत और छोटे व्यापारियों के लिए भी वित्तीय प्रावधानों का एलान करना चाहिए. जनहित के हर फैसले में हम सरकार के साथ हैं. लेकिन कोरोना के विरुद्ध इस सामूहिक लड़ाई में सरकार को भी सहायता और क्षतिपूर्ति करनी चाहिए.