PATNA : बिहार सरकार के खनन एव भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा है कि बिहार में बालू की कोई किल्लत नहीं है। उन्होंने कहा है कि बालू की कहीं कोई कमी नहीं है, अगर कहीं किसी को कोई परेशानी आ रही है तो वे जिले के डीएम या खनन पदाधिकारी के समक्ष अपनी समस्या को रख सकते हैं। जिला प्रशासन के स्तर पर उन्हें बालू उपलब्ध कराया जाएगा। तीन महीनों के लिए राज्य में बालू का भरपूर स्टॉक है।
मंत्री जनक राम ने कहा कि राज्य में बालू के मूल्य का निर्धारण पहले ही किया जा चुका है। जून-जुलाई और अगस्त महीने में मानसून को ध्यान में रखते हुए बालू खनन पर रोक रहती है। लेकिन इन तीन महीनों के लिए बालू का स्टॉक रखा जाता है ताकि किसी तरह की कोई परेशानी नही हो। हर जिले के डीएम की जानकारी में होता है कि बालू का स्टॉक कहां और कितना रखा गया है।
इस दौरान खनन एव भूतत्व मंत्री जनक राम ने बताया कि राज्य में अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों को इसकी जवाबदेही सौंपी गई है। बावजूद इसके अगर कहीं से इस तरह की शिकायत मिलती है तो उसपर त्वरित कार्रवाई की जाती है। अवैध बालू खनन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है।