PATNA : बिहार में पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में जल्द ही 5 हजार असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली की जाएगी. इसके लिए बहाली की कवायद तेज कर दी गई है. सरकार विधानसभा चुनाव की अचार संहिता से पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बहाली कर लेना चाहती है.
वहीं लगातार 7 महीने से राजभवन और शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद बी केएसडीएस और मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी ने रिक्त पदों की जानकारी नहीं दी है. वहीं 11 अन्य दूसरे यूनिवर्सिटी ने रिक्त पदों की डिटेल भेज दी है. इन यूनिवर्सिटी ने 4492 रिक्त पद बताए हैं.
शिक्षा विभाग ने रेशनेलाइजेशन के आधार पर विषयवार खाली पदों की जानकारी मांगी है. जिसके लिए 17 अप्रैल तक का समय दिया गया है. शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि अप्रैल के अंत तक यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए वैकेंसी आ जाए.