बिहार में बेखौफ हुआ बदमाश! हथियार दिखाकर गैस एजेंसी के स्टाफ से लूट लिए इतने लाख

बिहार में बेखौफ हुआ बदमाश! हथियार दिखाकर गैस एजेंसी के स्टाफ से लूट लिए इतने लाख

CHHAPRA: सारण के तरैया थाना अंतर्गत तरैया-अमनौर मुख्य मार्ग पर हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े गैस एजेंसी के कर्मी से 5 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। कर्मी दूसरे एजेंसी के दूसरे ब्रांच से कलेक्शन का पैसा लेकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।


बताया जा रहा है कि मढौरा स्थित इंडियन गैस एजेंसी की शाखा तरैया के नारायणपुर एवं अन्य क्षेत्रों में है। मढौरा इंडियन गैस एजेंसी का कर्मी सोमवार को अन्य शाखा से पैसा कलेक्शन कर जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने तरैया-अमनौर मुख्य मार्ग पर ओवरटेक कर रोकने के बाद हथियार के बल पर 5 लाख रुपए लूटकर आसानी से फरार हो गये


पीड़ित गैस एजेंसी कर्मी द्वारा एजेंसी मालिक एवं तरैया थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। तरैया थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस सूचना के बाद फिलहाल केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।