बंगाल की खाड़ी से आ रही तेज हवा ने बदला मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे में कई जिलों में बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी से आ रही तेज हवा ने बदला मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे में कई जिलों में बारिश की संभावना

PATNA : बंगाल की खाड़ी की हवा में आई रफ्तार ने और पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल असम होते हुए नागालैंड तक बनी टर्फ लाइन ने बुधवार को पूरे प्रदेश को अपने दायरे में ले लिया.

जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में अगले 48 घंटे में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार में अच्छी बारिश एवं बिहार के अन्य जिलों में कई जगह छिटपुट बारिश हो सकती है. फिलहाल बंगाल की खाड़ी से 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से चली हवा की वजह से बुधवार को पूरे प्रदेश के तापमान में  8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.

हालात यह रहे कि पटना और भागलपुर में मंगलवार की तुलना में बुधवार को तापमान में करीब 10 डिग्री और गया में 9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. वहीं  दक्षिणी-पश्चिमी बिहार में बुधवार को भयंकर लू नहीं चली.  पटना में बुधवार को उच्चतम तापमान 32.4 डिग्री, गया का अधिकतम तापमान 37 डिग्री , भागलपुर का 29.9 और  पूर्णिया का 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस तरह से पूरे प्रदेश में सामान्य से कम तापमान दर्ज किया गया है.

 फिलहाल तेज रफ्तार से पुरवैया हवा चलने से लोगों ने गर्मी से  काफी राहत महसूस की है. खासतौर पर गया, पटना समेत कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बता दें कि पटना मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था कि 28 मई से मौसम में बदलाव आएगा और कई जगहों पर छिटपुट बारिश होगी.