बिहार में बड़ा हादसा : गंगा में डूब गई मजदूरों से भरी नाव, सात ने तैरकर बचाई जान, तीन युवक लापता

बिहार में बड़ा हादसा : गंगा में डूब गई मजदूरों से भरी नाव, सात ने तैरकर बचाई जान, तीन युवक लापता

PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मनेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी गांव के पास गंगा नदी में नाव डूबने से इलाके में हड़कंप मच गया है। नाव पर सवार तीन मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 10 मजदूर गेहूं की फसल काटने के लिए नाव पर सवार होकर गंगा के पार जा रहे थे। इसी दौरान नाव डूब गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और गोताखोरों की मदद से गंगा में लापता मजदूरों की तलाश की जा रही है।


बताया जा रहा है कि ब्रह्मचारी गांव के 10 लोग नाव पर सवार होकर दियारा इलाके में फसल काटने के लिए गए थे। फटल काटने के बाद सभी नाव से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान नाव अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गई। सात लोगों ने तो तैरकर किसी तरह से अपनी जान बचा ली लेकिन ब्रह्मचारी गांव निवासी सत्येंद्र सिंह का 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, राजू राय का पुत्र 18 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार समेत एक अन्य युवक लापता हो गया।


घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। घटनास्थल पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लापता लोगों को गंगा में तलाश कर रही हैं। गंगा घाट पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। इधर, घटना के बाद लापता लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया है।