PATNA : पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी. शनिवार को कीमतों में भारी गिरावट की गई केंद्र सरकार ने अपनी तरफ से टैक्स में छूट देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटा दी थी. लेकिन अब बिहार में लोगों को एक और बड़ी राहत मिल सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बिहार में और ज्यादा राहत देने के संकेत दिए हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें केंद्र सरकार ने घटाई हैं. यह खुशी की बात है नीतीश कुमार ने कहा है कि हम भी इस पर काम कर रहे हैं और कैसे बिहार में वैट दरों के अंदर गिरावट के जरिए पेट्रोल की कीमतें और घटाई जाए इस पर विचार किया जा रहा है. इसलिए भी इस मसले पर हमने काम किया था.
केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद बिहार में भी इसमें राज्य सरकार की तरफ से कटौती किए जाने की उम्मीद जग गई है.