बिहार में अभी और बढ़ेगी ठंड, कनकनी से नहीं मिलेगी राहत, बारिश के साथ चलेगी बर्फीली हवा

बिहार में अभी और बढ़ेगी ठंड, कनकनी से नहीं मिलेगी राहत, बारिश के साथ चलेगी बर्फीली हवा

PATNA: बिहार के लोगों को फिलहाल ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. राज्य में ठंड अभी और बढ़ेगी. राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों में सर्दी अपना सितम बरपाएगी. आने वाले दिनों में हल्की बारिश के साथ बर्फीली हवा भी चलेगी, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा.


राजधानी पटना में तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. जिसके कारण कनकनी बढ़ने से ठंड कहर बरपा रहा है. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 20.06 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री कम 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को पटना में हल्की धूप दिखी लेकिन 7 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.


वहीं आज सुबह से ही पटना में कोहरा छाया हुआ है. जिससे विजिबिलिटी भी कम है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पास बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण 24 से 27 दिसंबर तक बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश होगी. इसके साथ ही बर्फीली हवा के चलने से कनकनी और बढ़ जाएगी.