KAIMUR/SEOHAR: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश लोगों को अपनी गोली का शिकार बना रहे हैं। वारदातों को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुला चैलेंज कर रहे हैं बावजूद इसके पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। कैमूर में बदमाशों ने जहां एक फल कारोबारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया तो वहीं शिवहर में पीट-पीटकर एक शख्स की जान ले ली।
पहली घटना कैमूर से है, जहां बेखौफ बदमाशों ने मोहनिया नगर के स्टेशन रोड स्थित महावीर मंदिर के पास वार्ड 11 के रहने वाले फल कारोबारी बसीर खान को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन फानन में घायल कारोबारी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मोहनिया थाने की पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
उधर, शिवहर में आपसी विवाद के बाद बात इतनी बढ़ गई कि बदमाशों ने एक शख्स को लाठी डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पिपराही थाना क्षेत्र के देकुली धर्मपुर में हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान मनोज पासवान के तौर पर की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।