बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: JDU नेता के भाई की बेरहमी से हत्या, कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारा

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: JDU नेता के भाई की बेरहमी से हत्या, कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारा

BHAGALPUR: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है। बेखौफ अपराधी किसी की भी हत्या करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। ताजा घटना भागलपुर से सामने आई है, जहां अपराधियों ने जेडीयू नेता के भाई की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। 


दरअसल, भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने जेडीयू जिला सचिव के भाई की बेरहमी से हत्या कर दी है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने मृतक के शव को किशनपुर पंचायत के भवनाथपुर सड़क से करीब दो सौ मीटर के दूरी फेक दिया और मौके से फरार हो गए।


मृतक की पहचान किशनपुर पंचायत के रहने वाले महेश राय के 37 वर्षीय बेटे अविनीश कांत राय के रुप में हुई है। अज्ञात अपराधियो ने अवनीश के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है की जमीनी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया है।