ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला : "मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो" का गठन, 339 पदों को मिली मंजूरी; इनके पास होगा फुल पावर Pension Scheme: पेंशन धारकों के लिए 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे यह नियम, पढ़ लें पूरी खबर

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: वैशाली में दो युवकों को मारी गोली, नवादा में दारोगा पर बोतल से जानलेवा हमला

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 Feb 2024 03:13:22 PM IST

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: वैशाली में दो युवकों को मारी गोली, नवादा में दारोगा पर बोतल से जानलेवा हमला

- फ़ोटो

VAISHALI/NAWADA: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। वैशाली और नवादा में अपराधियों ने उपस्थिति दर्ज करायी है। वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर पंचायत स्थित चेचर मंदिर के पास दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी है। वही नवादा में शराब कारोबारी ने उत्पाद दारोगा पर बोतल से हमला किया। इस  जानलेवा हमले में उत्पाद विभाग के दारोगा घायल हो गये। 


सबसे पहले बात वैशाली की जहां बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर पंचायत स्थित चेचर मंदिर के पास दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी है। घायल युवक चेचर बाग टोला निवासी लाल बहादुर राय के पुत्र अविनाश कुमार समेत दो युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिदुपुर भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अविनाश को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।


 अविनाश को एक गोली दाहिने साइड पेट में मारी गई है। अविनाश ने बताया कि तूफानी कुमार एवं अंशुमन कुमार अपने चार साथियों के साथ आया और गोली मारकर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया सभी लोग शराब की नशा में था। स्थानीय लोगों के मुताबिक दो बाइक पर सवार चार अपराधी चेचर मंदिर के निकट पहुंचे और अविनाश कुमार को गोली मार दिया वहीं मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है। स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही बिदुपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं। पुलिस के मुताबिक दो व्यक्ति को गोली लगी है। 


वही नवादा में शराब कारोबारी को पकड़ने के दौरान शराब कारोबारी ने शराब की बोतल को फोड़कर उनके ऊपर कई बार हमला किये जिसमे में वो जख़्मी हो गए।नवादा नगर थानाक्षेत्र के शिवदयाल बिगहा गांव के समीप यह घटना हुई है।जिसमे नवादा सदर के उत्पाद अवर निरीक्षक रूपेश कुमार जख़्मी हो गए। उन्होंने बताया कि उत्पाद टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बाइक के जरिये शराब कारोबारी झारखंड से अंग्रेजी एवं देशी शराब लेकर डिलीवरी के लिए जा रहे थे।


उसी सूचना के आलोक में जब टीम ने कारोबारियों का पीछा किया।शराब की डिलीवरी देते वक्त ही उत्पाद की टीम ने कारोबारियों को पकड़ना चाहा।इसी दौरान एक कारोबारी ने शराब की बोतल फोड़ एसआई पर कई बार किये।इस दैरान एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जो रजौली के पसरैला का रहने वाला है।


जबकि एक कारोबारी फरार होने में सफल रहा।हमले के दौरान कारोबारी भी जख़्मी हो गया।जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।उत्पाद की टीम ने इनके पास से एक बाइक और 70 लीटर देशी विदेशी शराब जब्त कर लिया। फिलहाल गिरफ्तार कारोबारी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है वही फरार कारोबारी का पता लगाने में टीम जुट गई है।

नवादा से सोनू और वैशाली से विक्रमजीत की रिपोर्ट...