बिहार में अपराधियों का दुष्साहस देखिये..पटना के पॉश इलाके में तनिष्क शो रूम लूटा

बिहार में अपराधियों का दुष्साहस देखिये..पटना के पॉश इलाके में तनिष्क शो रूम लूटा

PATNA: बिहार में बेखौफ अपराधियों का नया कारनामा सामने आया है। राजधानी पटना के बीच शहर में तनिष्क के शो रूम को लूट लिया गया है। ये घटना कंकड़बाग में हुई है। बता दें कि इसी कंकड़बाग में बिहार के डीजीपी आलोक राज का भी निजी आवास है। 


लूट की घटना शनिवार की शाम 7 बजे की जब मिया बाई तनिष्क हुई है। चार की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। तनिष्क शो रूम में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने पौने दो मिनट में 3 लाख का गहना लूट लिया। 50 हजार कैश भी साथ ले गये।


 इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। बताया जाता है कि दो बाइक से चार अपराधी मुंह ढक कर आए थे। तनिष्क शो रूम में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और नौ दो ग्यारह हो गये। इस दौरान ज्वेलरी शॉप के अंदर कोई ग्राहक मौजूद नहीं था। वहां से भागने के दौरान अपराधियों ने वहां काम करने वाले स्टाफ का 6 मोबाइल लेकर भाग गये।