ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

बिहार में अपराधी बेलगाम: वैशाली और मोतिहारी में CSP संचालक से लूट, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 19 Nov 2024 09:03:18 PM IST

बिहार में अपराधी बेलगाम: वैशाली और मोतिहारी में CSP संचालक से लूट, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

VAISHALI/ MOTIHARI: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की वारदात को बेखौफ अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला वैशाली और मोतिहारी का है जहां हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक को निशाना बनाया है। हथियार के बल पर वैशाली में 4.14 लाख रुपये कैश लूटकर फरार हो गये तो वही मोतिहारी में दो लाख रूपये की लूट हुई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है। 


सबसे पहले बात वैशाली की घटना की करते हैं। जहां जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के बस्ती खोआजपुर गांव में बस्ती चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 4.14 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। सीएसपी संचालक मालपुर स्थित एसबीआई के शाखा से पैसे की निकासी कर गनौर चौक स्थित अपना ग्राहक सेवा केंद्र लौट रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. संचालक ने लोगों की मदद से घटना की सूचना बलिगांव थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पातेपुर एवं बलिगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित संचालक से पूछताछ के बाद बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी करने के साथ ही बदमाशों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.


जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम एसबीआई के सीएसपी संचालक बलिगांव थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी तुरंतलाल राय उर्फ भीखर राय के पुत्र मुकेश कुमार मालपुर ब्रांच से 4.14 हजार रुपये की निकासी कर पातेपुर के गनौर चौक स्थित अपने सीएसपी पर बाइक से आ रहा था. इसी दौरान बहुआरा-पातेपुर मार्ग स्थित बस्ती चौक से पहले ही सुनसान स्थान पर पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक दिया. जैसे ही मुकेश ने बाइक रोकी बदमाशों ने पिस्टल तान कर डिग्गी में रखा रुपये से भरा बैग छिन लिया तथा धक्का देकर बाइक को गिराने के बाद गांव की ओर भाग गया.


वही मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार में सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर दो लाख लूटकर अपराधी फरार हो गये। विरोध करने पर फायरिंग करने लगे। गनीमत थी कि गोली सीएसपी संचालक को नहीं लगी। पीड़ित ने बताया कि वह सेंटर पर बैठा हुआ था तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आये। एक बाइक पर बैठा रहा और दो सीएसपी के अंदर घुस गया और दोनों तरफ से पिस्टल तान दिया। कहने लगा कि जितना पैसा काउंटर में निकाल के दे दो। नहीं तो गोली माऱ देंगे। उसके बाद काउंटर में रखा करीब दो लाख रुपए लेकर फरार हो गया। जब विरोध किया तो गोली चला दी। 


इस दौरान सीएसपी संचालक बाल बाल बच गए। इधर CSP संचालक से लूट की सूचना मिलने के साथ ही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने चकिया SDPO सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में SIT का गठन किया और अपराधियों की जल्द गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जल्द से जल्द सभी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। महज 24 घंटे के अंदर ज़िले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें पहली घटना डुमरिया घाट थाना क्षेत्र की है, जहां लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दिया, तो वही दूसरी घटना में लूट के बाद गोली चलाई जिसमें बाल-बाल सीएसपी संचालक बच गया।