Bihar News: “वह एक अपराधी है, इसी वजह से राजद RJD ने बाहर का रास्ता दिखाया”, तेज प्रताप यादव का राजबल्लभ पर तीखा प्रहार KATIHAR: मनिहारी में बाढ़ और कटाव से तबाही, सांसद तारिक अनवर पहुंचे धुरयाही पंचायत, मदद का दिया आश्वासन अयोध्या दर्शन को रवाना हुआ 13वां जत्था, अजय सिंह की पहल से अब तक 2500 श्रद्धालु पहुंचे पावन नगरी पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का युवा संवाद, युवाओं से मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों का तांडव, वार्ड सदस्य के घर बोला हमला; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 9 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार जमुई में चौथी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Feb 2024 02:30:06 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला दरभंगा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां बर्थडे पार्टी छोड़कर गए वीडियोग्राफर को मुंह में गोली मार दी गई। इसके बाद आरोपी उसे अस्पताल के गेट पर छोड़कर फरार हो गए। आरोपियों ने फोन करके कैमरामैन को वापस बुलाया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बहेड़ी थाना क्षेत्र के मखनाहा गांव में जन्मदिन की पार्टी की वीडियोग्राफी छोड़ घर चले गए कैमरामैन को बुलाकर गोली मार दी गई। घायल अवस्था में आरोपित उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी गेट पर छोड़कर फरार हो गए। एक घंटे बाद स्वजन अस्पताल पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस में मामले में चिलहां गांव निवासी स्कार्पियो चालक गोलू चौधरी को गिरफ्तार किया है, उससे पूछताछ की जा रही है। गृहस्वामी व अन्य आरोपित घर छोड़कर फरार हैं।
जानकारी के अनुसार, शराब के धंधे से जुड़े होने के आरोपी राकेश सहनी ने अपनी बेटी के जन्मदिन की पार्टी आयोजित की थी। इसमें वीडियोग्राफी के लिए गांव के ही रामविलास सहनी के पुत्र कैमरामैन सुशील कुमार सहनी (22) को बुलाया था। रात करीब 12 बजे कैमरामैन के कैमरे की बैटरी डिस्चार्ज हो गई। इसके बाद सुशील बैटरी चार्ज करने के लिए घर चला गया। राकेश सहनी ने फोन कर उसे घर से बुलाया। आरोप है कि वीडियोग्राफी बीच में छोड़कर जाने के लिए सुशील के साथ गाली-गलौज की गई।
वहीं, आरोप है कि इसका विरोध करने पर राकेश, कन्हैया सहनी, अरुण सहनी, मनीष सहनी आदि ने मारपीट भी की। इसके बाद राकेश ने सुशील के मुंह में पिस्टल घुसाकर फायर झोंक दिया। इसके बाद आरोपी लहूलुहान हालत में उसे स्कार्पियो से डीएमसीएच ले गए। वहां इमरजेंसी के गेट पर छोड़कर सभी फरार हो गए। स्कार्पियो चालक गोलू खून से सने सुशील के शर्ट को खोलकर अपने साथ लेते गया।
उधर, अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद घायल कैमरामैन की मौत हो गई। वह अविवाहित था। वीडियोग्राफी का काम करने के अलावा स्नातक का छात्र भी था। मृतक के पिता रामविलास सहनी ने आरोप लगाया कि राकेश ने शराब धंधे से काफी संपत्ति अर्जित की है। उसके बारे में कई बार ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। आरोप है कि घटना के बाद गृहस्वामी घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ फरार हो गए। बहेड़ी थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि गृहस्वामी की खोज में छापेमारी की जा रही है। मुख्य आरोपित के शराब धंधेबाज होने के बारे में छानबीन की जा रही है।