बिहार : अगलगी में 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक, करीब 25 करोड़ की संपत्ति का नुकसान

बिहार : अगलगी में 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक, करीब 25 करोड़ की संपत्ति का नुकसान

PURNEA : पूरा बिहार भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। इस दौरान अलग-अलग जिलों से अगलगी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला पूर्णिया का है। जहां बारात में हुई आतिशबाजी के दौरान निकली चिंगारी ने एक के बाद एक सौ से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना नगर के खुश्कीबाग फल मंडी की है।


दरअसल, खुश्की बाग फल मंडी में देर रात आग ने खूब तांडव मचाया है। अगलगी की इस घटना में 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। इस घटना में करीब 20 से 25 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात मुख्य सड़क से एक बारात गुजर रही थी। बारात के पटाखे की चिंगारी से एक दुकान में आग लग गई और देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।


आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लगभग एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के जिलों से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। लगभग 4 से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तबतक 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी। हर दुकान में लाखों का माल और बड़े लेनदेन के खाते भी थे। जो सब जलकर खाक हो गए।


बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह भी पीड़ित दुकानदारों से मिलने घटनास्थल पर पहुंचीं और दुकानदारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है। स्थानीय लोग पप्पू यादव के तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और खुद से फलों को निकालने की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह नहीं रहते तो मंडी की बाकी दुकानें भी जलकर खाक हो जाती।