PATNA: पटना में विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया है। लाठीचार्ज की इस घटना में पुलिस ने बीजेपी विधायकों और सांसद को दौड़ा-दौडाकर पीटा है। लाठीचार्ज की इस घटना में घायल हुए बीजेपी के एक नेता की मौत हो गई है जबकि कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि सदन में विपक्ष को रोकने के लिए सरकार ने लाठीचार्ज कराया है।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सदन में दो बजे विनयोग विधेयक था, इसपर चर्चा होनी थी लेकिन विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सरकार ने पुलिस से लाठीचार्ज करा दिया और बीजेपी विधायकों को सदन में जाने से रोक दिया गया। नीतीश कुमार की सरकार भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए विपक्ष की आवाज को दबा रही है।
उन्होंने कहा कि हस्तीनापुर के गुलामों ने सदन जाने से और विधायकी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के उद्देश्य से बीजेपी विधायकों को रोके रखा। बीजेपी इसके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की नोटिस देगी। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन करने वाले बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई जा रही हैं और उन्हें सदन में जाने से रोका गया।