ARARIYA : दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान बिहार में अंतिम चुनावी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से विरोधियों पर जोरदार हमला बोला है. नरेंद्र मोदी ने अररिया के फारबिसगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जोरदार हमला बोला है.
पीएम मोदी ने कहा है कि बिहार में अब रंगबाजी और रंगदारी नहीं चलने वाली है. बिहार में वह लोग भूखे पेट होने का दावा कर रहे हैं जो पूरा खजाना खा गए थे. मोदी ने कहा कि बिहार में एक कहावत है सबकुछ खइनी एगो भूंजा ना चबैनी. हमे यह नहीं भूल जाना चाहिए कि भरपेट खाना खाने वाले अब भूंजा पर नजर गड़ाए बैठे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में रंगबाजी-रंगदारी अब नहीं चलेगी. बिहार में विकास जीत रहा है. आज बिहार में अहंकार-घोटाला हार रहा है और परिश्रम जीत रहा है.बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को मजाक बनाकर रख दिया गया था. बिहार में उस वक्त चुनाव का मतलब हिंसा, हत्याएं और बूथ कैप्चरिंग था. तब मत छीन लिया जाता था और वोटों की लूट होती थी. पीएम ने कहा कि बिहार की महिलाएं आज मोदी के साथ चलने को तैयार हैं. अगर अभी बिहार में पहले जैसे हालात होते तो गरीब मां का बेटा पीएम नहीं बन पाता. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में आज बिना किसी भेदभाव के लोगों को विकास का लाभ मिल रहा है, सरकार की ओर से गैस सिलेंडर, शौचालय, आयुष्मान भारत जैसी मदद गरीबों को दी गई है.