बिहार में आंधी और पानी ने मचाई तबाही, 27 लोगों की मौत

बिहार में आंधी और पानी ने मचाई तबाही, 27 लोगों की मौत

BIHAR: बिहार में मौसम ने कल अचानक करवट ले ली। आंधी तूफान के बाद झमाझम बारिश के बाद लोगों को भले ही गर्मी से थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन कई जिलों में इससे तबाही मच गई। दोपहर बाद आई आंधी के कारण 27 लोगों की मौत हो गई है। 6 मौतें भागलपुर में तो वहीं 6 लोगों की मुजफ्फरपुर में मौत हुई है। लखीसराय में भी 3 लोगों की जान चली गई। वैशाली और मुंगेर में दो-दो, बांका, जमुई, कटिहार, किशनगंज, जहानाबाद, सारण, नालंदा व बेगूसराय में एक-एक की मौत हो गई। 


कई जिलों में एनएच और रेलवे ट्रैक पर तार और पेड़ भी गिर गए, जिसके कारण रोड और रेलवे ठप रहा। सहरसा की बात करें तो यहां ओएचई तार टूटने से तीन घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। बांका में पंजवारा-धोरैया स्टेट हाईवे 84 मेन रोड पर पंजवारा पैक्स गोदाम के पास तेज आंधी से सड़क के बीचोबीच लगाया गया पथ प्रदर्शक बोर्ड गिर गया, जिससे मेन रोड पर जाम की स्थिति हो गई। 


वहीं दूसरी तरफ कल की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। इससे पहले लोगों को बढ़ते तापमान और तेज धूप का सामना करना पड़ रहा था। इस बारिश के बाद प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों के तापमान में गिरावट आई है, जिसके बाद लोगों ने राहत भारी सांस ली है।